मार्कण्डेय पाण्डेय, लखनऊ: यूपी रोडवेेज के चार कर्मचारियों की हीट वेब से मौत हो गई है। यूपी में पड़ रही भयानक गर्मी से जनजीवन बेहाल है ही, अब इस गर्मी से लोगों की मौत भी होने लगी है। कल ही लखनऊ के टेडी पुलिया चौराहे पर स्कूटी चलाते एक मां-बेटी में हीट वेब के चलते मौत हो गई तो आज वहीं रोडवेज कर्मियों की मौत से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रदेश में दो दिनों में चार रोडवेज कर्मियों की मौत हुई है जिसमें 3 ड्राइवर है तो एक कंडक्टर की मौत की खबर है।
इस भीषण गर्मी में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाते खुद ही अनंत यात्रा पर निकले इन रोडवेज कर्मियों की मौत से हर कोई दुखी है। इनमें अमेठी डिपो के लवकुश दूबे, बदायंू डिपो के कुलदीप, हरदोई के ज्ञानप्रकाश और बस्ती डिपो के अर्जुन प्रसाद की मौत हो गई है। इसमें रोडवेज की बसें जो बदायूं डिपो की आगरा जा रही थी। लू और गर्मी लगने के कारण पहले उल्टियां हुई उसके बाद कर्मचारी बेहोश हो गए। बाद में मौत हो गई।

52 डिग्री तापमान में हाजी पैदल चले जिसके कारण हुई मौत, यूपी के हाजियों ने बताया हाल
अनुबंधित बस के चालक की मौत
अमेठी डिपो के चालक लवकुश दूबे अनुबंधित बस के चालक थे। हरदोई डिपो के चालक ज्ञानप्रकाश संविदा पर कार्यरत थे जबकि अर्जुन प्रसाद भी बस्ती डिपो के भी संविदा कर्मी थे। इन कर्मचारियों की हीट वेब केे चलते मौत हो गई।
वास्तविकता क्या है
चालकों-परिचालकों को लेकर रोडवेज के वरिष्ठ अधिकारी बेहद लापरवाह है। जबकि परिवहन की आत्मा चालक और परिचालक ही है। इनको लगातार ओआरएस घोल पीने के लिए विभाग की तरफ से हिदायत दी जाती है लेकिन वह भी मुफ्त का होना चाहिए। इसके लिए रोडवेज के अधिकारी संबंधित जिलों के सीएमओ को चिट्टी लिखकर खानापूर्ति कर देते हैं।

जब प्यार किया तो डरना क्या…लापता युवती के मांग में सिंदूर देख उड़े घरवालों के होश, 11 वें दिन पहुंची थाने
लखनऊ के ज्यादातर बस अड्डों पर अव्यवस्था
लखनऊ में कुल छह बस अड्डे हैं जहां मूलभूत सुविधाओं के नाम पर खानापूर्ति की गई है। कई जगहों पर वाटर कूलर है तो चालू नहीं है या फिर पीने के पानी की व्यवस्था ही नहीं है।

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m