मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। नौतपा में मध्य प्रदेश रेगिस्तान के जैसा तप रहा है। प्रदेश में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी है। एमपी में 50 डिग्री के करीब तापमान पहुंच गया है। निवाड़ी में 48.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। 20 जिलों में पारा 45 के पार पहुंच गया। ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सागर, नीमच समेत 16 जिलों के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

भोपाल एम्स में लू के मरीजों की संख्या इजाफा हो रहा है। तीन दिन में OPD में 18 सौ मरीज पहुंचे। डिहाइड्रेशन, बुखार ,थकान ,कमजोरी, उल्टी और दस्त जैसी शिकायत लेकर मरीज़ एम्स पहुंचे। एम्स ने एडवाइजरी ने जारी की है कि लोग गर्मी और धू से बचे। जरूरत हो तो तभी घर से बाहर निकले। मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए एम्स भोपाल में पंजीकरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

राजधानी में हीट स्ट्रोक से दो की मौत! चक्कर आने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती, प्रदेश में गर्मी का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

भोपाल में हीट स्ट्रोक से दो लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है। बीते मंगलवार को राजधानी भोपाल में दो लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। बताया गया कि दोनों को अचानक चक्कर आया और बेहोश हो गए। वहीं डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रदेश के इन इलाकों में चेतावनी

एमपी के राजगढ़, सीहोर, खंडवा, शाजापुर, कटनी, नौगांव, सागर, टीकमगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दमोह, निवाड़ी में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि विदिशा, रायसेन, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, कटनी, जबलपुर और मंडला जिले में ऑरेंज अलर्ट किया गया है। वहीं जिन शहरों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया वहां पर तीव्र लू चलने की चेतावनी भी दी गई है।

कोर्ट में दंगल: दो महिलाओं के बीच जमकर चले लात-घूसे, एक-दूसरे का बाल पकड़कर खींचा, VIDEO वायरल

लल्लूराम डॉट कॉम की अपील

देश समेत मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। चिलचिलाती धूप में घर से बाहर न निकले। खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर के बाहर निकलने से बचें। गर्मियों के मौसम में शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड ड्रिंक से परहेज करें। जब बाहर का तापमान ज्यादा हो तो व्यायाम करने से बचें। ज्यादा प्रोटीन वाला भोजन खाने से बचें और बासी खाना न खाएं। इसके अलावा बाहर काम करते समय टोपी या छाता का इस्तेमाल करें। सफर के दौरान पानी साथ रखें। प्यास न लगे तब भी बार-बार पानी पीते रहें। भरपूर मात्रा में तरल पदार्थ लें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H