Bihar News: लखीसराय से लगातार पांच बार जीत हासिल करने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा आज शुक्रवार को बड़हिया पहुंचे, जहां उनके स्वागत में उनके समर्थकों जमकर हर्ष फायरिंग की और खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि विजय सिन्हा को एनडीए की सरकार में दोबारा डिप्टी सीएम पद की भी जिम्मेदारी दी गई है।

हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

विजय सिन्हा के स्वागत में हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि बीजेपी और एनडीए के नेता चुनाव के दौरान जिस जंगलराज की बात कर राजद पर हमला बोलते थे। अगर वह जंगलराज था तो फिर ये क्या है?

राजद ने उठाए सवाल

इस मुद्दे पर राजद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि, जिस तरह से आज डिप्टी सीएम के विजय समारोह में गोलियों की बौछार हो रही है, जिसे देखने मात्र से खौफ हो जाता है, लेकिन सरकार खुश हो रही है। तारीफ कर रही है। उन्होंने कहा कि, ये सरकार अपराधियों का महिमामंडन कर रही हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। बुलडोज़र चलाने वाली सरकार की बुलडोजर नीति कहां चली गई?

विकास की राह पर आगे बढ़ेगा लखीसराय- विजय सिन्हा

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जन नमन अभिनंदन यात्रा की कुछ तस्वीरों को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- जन नमन अभिनंदन! लखीसराय के अपने परिवारजनों के बीच पहुंचकर उनके अपार समर्थन, आत्मीय स्नेह और अखंड विश्वास को देखकर अभिभूत हूं। जन-परिजनों का यह प्रेम और अपनापन मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।

उन्होंने आगे लिखा- इनसे मिलने वाला दुर्लभ स्नेह और सम्मान ही मुझे जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने और क्षेत्र को समग्र विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के संकल्प की सबसे बड़ी प्रेरणा है। जनविश्वास की शक्ति और सबके सामूहिक प्रयासों से, लखीसराय को विकास की राह पर निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा। आपका विश्वास, मेरी जिम्मेदारी।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के राघोपुर को दहलाने की चल रही थी साजिश, घर में रखा गया था हथियारों का जखीरा, पुलिस ने किया नाकाम