![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत हुई. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई. वही चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक स्थित कोलिहामार गांव के निवासी मृतक मदन लाल बघेल अपनी पत्नी और बेटी-नाती के साथ बालोद किसी काम से आए थे और अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 24 –5942 से घर जा रहे थे. इसी दौरान गुरुर की तरफ से दुर्गुकोंदल जा रही बाइक क्रमांक सीजी 19 बीएल 0382 बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम जगतरा के पास दोनों में टक्कर हो गई.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/6e3b38c0-f52c-4776-ab83-2ba683af29ce-1-1.jpg?w=1024)
हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं स्कूटी में सवार मृतक की पत्नी और मृतक का नाती गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक मदन लाल बघेल अरमारीकला कॉलेज में सहायक ग्रेड 2 के पद में पदस्थ बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बालोद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक