बिलासपुर। गलत तरीके से बने मंच के कारण मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री, विधायकों को काफी तकलीफ झेलनी पड़ी. बैठक व्यवस्था ठीक न होने से अतिथि अपनी कुर्सी तलाशते रहे.  कई बार प्रोटोकाल भी ध्वस्त नजर आया. गफलत की वजह से मंत्री-विधायक अपनी कुर्सियां बदलते मिले. एक बार तो कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी गलतफहमी की वजह से मुख्यमंत्री की खाली कुर्सी पर जा बैठे.

गौरतलब है कि धान बोनस वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को एक सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के लिए मनाए गए मंच में भारी अव्यवस्था देखी गई. उस पर तेज गर्मी ने मंत्री-विधायक समेत तमाम अतिथियों को परेशान कर दिया. गर्मी से बेहाल मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी अपनी कुर्सी बदल दूसरे पर जा बैठे. इसी बीच कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सीएम की खाली कुर्सी में बैठ गए. हालांकि प्रोटोकाल का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह का भाषण समाप्त होने से पूर्व कुर्सी खाली करा लिया गया.

मंच पर तेज धूप और गर्मी से बचने के कोई उपाय नहीं किए गए थे. तेज धूप से बेहाल विधानसभा उपाध्यक्ष भी कुर्सी बदलते नजर अाए. मंच व्यवस्था ठीक न होने से नाराज मंत्री अजय चंद्राकर ने पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन के अफसरों को जमकर फटकार लगाई. तेज धूप और गर्मी से परेशान अतिथियों ने भी अफसरों की खूब खबर ली.