मनोज उपाध्याय, मुरैना/तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुरैना और सतना जिले से सामने आया है। जहां मुरैना में दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर बताए जा रहे है। इधर, सतना के मैहर में तेज रफ्तार हाइवा ने एक वृद्ध महिला को कुचल दिया। जिससे बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मुरैना में तीन की मौत

मुरैना के सिहोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लल्लू बसई और खड़ियाहार गांव के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। जहां दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। घायल युवक खड़िया और बकनासे गांव के बताए जा रहे है।

बड़ी खबर: घर में लगी आग, दर्जनों गैस सिलेंडर ब्लास्ट, मची अफरा तफरी, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम

मैहर में हाइवा ने वृद्धा को कुचला

इधर, मैहर के अमरपाटन थाना क्षेत्र के खरमसेड़ा गांव में तेज रफ्तार हाइवा ने एक वृद्ध महिला को कुचला दिया। इस घटना में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को कुचलने के बाद हाइवा चालक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

महीनेभर से लापता युवक का जंगल में मिला शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus