लुधियाना. लुधियाना के भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो कारों के बीच जोरदार भिडंत हुई है। टक्कर इतनी भयानक थी की कार के परखच्चे उड़ गए। यह घटना साउथ सिटी नहर के पास की बताई जा रही है। यह सारा मंजर वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गया।
बताया जा रहा है कि एक कार में महिला अध्यापक थी और दूसरी क्रेटा कार में स्टूडेंट्स सवार थे। दोनो कार चालकों को संभालने का मौका महिला और दोनो कार आपस में भिड़ गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि महिला अध्यापक बुरी तरह घायल हो गई और स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए।

इस भिडंत में अध्यापक को काफी चोट आई है और गाड़ी पूरी तरह से डैमेज हो गई है। अध्यापक को घायल अवस्था में अस्पताल दाखिल करवाया गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया।
- ‘भारत को सोने की चीड़िया नहीं, शेर बनना है’; RSS चीफ भगवत ने की घोषणा, बोले- देश को शक्तिशाली और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर देना होगा ध्यान
- Chirag Paswan : अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहें चिराग, नीतीश के मंत्री बोले, इस मौसम में लोग ज्यादा ही बोलते है
- Patna Museum : पटना म्यूजियम को मिला नया रूप, गंगा और पाटलिपुत्र के इतिहास को दिखाती नई गैलरियां
- MP TOP NEWS TODAY: विधानसभा मानसून सत्र का कल पहला दिन, भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन, CM डॉ. मोहन का हरदा कांड पर एक्शन, भाजपा नेताओं की मौजूदगी में तालिबानी सजा, मन की बात में स्वच्छता और चंदेरी साड़ी का जिक्र, सड़क हादसे में 3 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- नामदेव समाज की महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया सावन और तीज उत्सव, राधा-कृष्ण की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र