उज्जैन। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक इलेक्ट्रिकल दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने पास की दो दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में दुकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि आग देर रात 3 बजे के आसपाल लगी थी। आग की सूचना पर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को उस पर काबू पाने में तकरीबन 4 घंटे लग गए। इस दरौन आग पास के दो और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
इलेक्ट्रिक दुकान के संचालक राजेश ने बताया कि दुकान में इलेक्ट्रिक का सामान भरा हुआ था जो कि आग लगने से पूरा जलकर खाक हो गया। संचालक के मुताबिक आग से उन्हें 25 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग कैसी लगी इसका अभी पतना नहीं चल पाया है।