हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के कोठारी मार्केट स्थित मोबाइल शोरुम में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते इसने अपना विकराल रुप ले लिया और बाजू में स्थित कपड़ों के शो रुम को भी अपने चपेट में ले लिया।
मोबाइल शो रुम से आग की बड़ी बड़ी लपटों को उठते देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।