वाराणसी. काशी में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. लगातार बढ़ते जलस्तर से मंदिर और घाट डूब रहे हैं. सभी 84 घाटों का संपर्क मार्ग लगभग टूट गया है. घाट किनारे कई मंदिर भी डूब गए हैं. काशी में एक हफ्ते से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन बारिश नहीं हुई है. गर्मी और उमस का कहर जारी है.
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 63.74 मीटर हो गया. हालांकि सोमवार की अपेक्षा गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी आधी हो गई है. बीते सोमवार को 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रहा थी जो आज 3 सेंटीमीटर प्रति घंटा हो गया. पुरोहित विकास ने बताया कि गंगा का जलस्तर पिछले 36 घंटे में बहुत तेजी से बढ़ा है, जिससे घाट किनारे की पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है.
इसे भी पढ़ें – कांवड़ यात्रा के लिए गंगा जल लेने ऋषिकेश गए थे चाचा-भतीजे, नदी के तेज बहाव में बह गए दोनों, भतीजे का मिला शव
पूजा-पाठ करने वाले पुरोहितों की डूबीं चौकियां
बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों पर पूजा-पाठ करने वाले पुरोहितों की चौकियां डूब गई हैं. दशाश्वमेध घाट पर कई पुरोहितों की चौकी आधे पानी में डूबी नजर आई तो वहीं दूसरे कुछ घाटों पर पुरोहित चौकी हटाते हुए नजर आए. पुरोहितों के अलावा गंगा में नाव चलाने वाले नाविकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक