पटना। बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। शनिवार सुबह से पटना और समस्तीपुर समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। लगातार बारिश के कारण राजधानी पटना के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के बाहर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है, जिससे यात्रियों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। पटना जंक्शन के बाहर भी हालात कुछ अलग नहीं हैं।
भारी बारिश की चेतावनी
समस्तीपुर की सड़कों पर भी पानी भर चुका है। वहीं, नालंदा में बूंदाबांदी जारी है। मौसम विभाग ने पूरे बिहार में आज के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। 28 जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है, जिसके चलते लोगों को अलर्ट किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। खासकर अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कई घरों में पानी घुस गया
पिछले 24 घंटे में पटना में 671.60 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा बांका, बगहा, हाजीपुर, गोपालगंज, भागलपुर और कटिहार में भी तेज बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार को पटना के दानापुर इलाके में बारिश के बाद कई घरों में पानी घुस गया और स्कूलों, गली-मोहल्लों में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
मूसलधार बारिश की संभावना
शनिवार को राज्य के 32 जिलों में मूसलधार बारिश की संभावना है, जबकि बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं। सभी 38 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यहां गर्मी कर रही परेशान
राज्य के कुछ इलाकों में तापमान भी उच्च स्तर पर बना हुआ है। शुक्रवार को मोतिहारी का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक रहा। इसके बाद दरभंगा में 35.2, बेगूसराय में 34.6 और पटना में 34.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें