लुधियाना। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का पंजाब में भी जमकर विरोध हो रहा है. सबसे अधिक विरोध लुधियाना और जालंधर में हो रहा है. आज लुधियाना में युवकों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की. युवक डंडे और लोहे की रॉड लेकर पहुंचे. उन्होंने पहले स्टेशन के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इसके बाद अंदर आकर स्टॉलों और सरकारी ऑफिस में भी तांडव मचाया. इस दौरान युवाओं ने पुलिस पर भी पथराव किया. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी माहौल तनावपूर्ण है.
सभी थानों के SHO मौके पर पहुंचे
वहीं माहौल को देखते हुए सभी थानों के एसएचओ मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी जगराओं पुल की तरफ कूच कर रहे हैं. इधर हालात को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवों कैमरों से आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस: लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- ‘मेरे क्लाइंट की जान को खतरा है’
जालंधर में भी विरोध-प्रदर्शन
इधर जालंधर में भी अलग-अलग जगहों से आए युवकों ने सुबह पीएपी चौक पर जाम लगा दिया. युवकों का कहना है कि केंद्र सरकार उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. विरोध कर रहे युवकों ने कहा कि वह सेना में जाने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अब सरकार ने नई भर्ती प्रक्रिया लाकर उनके सपनों पर कुठाराघात किया है.
ये भी पढ़ें: CRIME: पड़ोसी ने किया भरोसे का कत्ल, 10 साल के बच्चे की किडनैपिंग के बाद की हत्या
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
उत्तर रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने वाली कुल 17 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इन ट्रेनों में 13258 आनंद विहार टी- दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 22406 आनंद विहार टी- भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस, 13484 डेली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 15657 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल, 14006 आनंद विहार टी- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस , 12562 नई दिल्ली-जयनगर एसएस एक्सप्रेस, 02564 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस, 15622 आनंद विहार टी- कामाख्या एक्सप्रेस, 12312 कालका-हावड़ मेल, 13010 योगनगरी ऋषिकेश- हावड़ा एक्सप्रेस, 12370, देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस और 14224 वाराणसी-राजगीर एक्सप्रेस शामिल है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक