पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जिले के इंदागांव इलाके में आज दोपहर करीब ढाई बजे जोरदाश बारिश हुई. दो घंटे तक चली तेज हवा व अंधड़ के साथ सीमित इलाके में हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. कई लोगों के मकान के कवेलु तक उड़ गए. वहीं जगह-जगह बिजली तार में पेड़ गिरने से 200 गावों में बिजली सप्लाई बाधित रही.
आंधी-तूफान के चलते इंदागांव से बुढगेल टप्पा के बीच लगभग 7 किमी में लगी 33 केवी लाइन में 15 जगह फाल्ट आया. इसके अलावा कहीं खंभा टेढ़ा हुआ तो कहीं तार में डंगाली गिरे तो कहीं टूटे पेड़ ने तार को क्षतिग्रस्त किया. इस फाल्ट के चलते दोपहर से देवभोग अमलीपदर इलाके के 200 गांव में बिजली आपूर्ति सेवा बाधित हो गई. देवभोग फीडर के इस लाइन को सुधार के लिए अमलीपदर, गोहरापदर सब स्टेशन के 20 से ज्यादा कर्मचारी जुटे रहे. सुधार कार्य शाम 4 बजे से शुरू किया. शाम ढलते-ढलते लाइन को क्लियर कर लिया गया, लेकिन अन्य फाल्ट नहीं मिल सका है. टीम पैदल गश्ती कर फाल्ट ढूढने में लगी है.
फाल्ट ढ़ूंढने और सुधार कार्य में लगी है टीम : सहायक अभियंता
देवभोग के सहायक अभियंता हेमंत नागवंशी ने बताया कि टीम लगातार फाल्ट ढूढने में लगी हुई है. प्रभावित इंदागांव क्षेत्र में ही फाल्ट है. टीम पेट्रोलिंग कर रही है. फाल्ट पकड़ में आया तो सुधार कार्य करने में विलंब नहीं लगेगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक