शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी से पहले मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार, अगले सप्ताह से मानसून की वापसी शुरू होगी, लेकिन उससे पहले प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने अगले 2 दिनों के लिए तेज बारिश का अनुमान जताया है और कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

READ MORE: 15 सितंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर चंदन अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

आज यानी 15 सितंबर को इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है।

READ MORE: MP Morning News: भोपाल में हिंदी दिवस पर भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे विशिष्टजनों को सम्मानित, राजधानी में शिक्षक अभ्यर्थियों का आज प्रदर्शन, चार महीने से लंबित परिणाम जारी करने की मांग

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह बारिश लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी के कारण हो रही है, जो प्रदेश में बारिश का दौर ला रहा है। भोपाल मौसम केंद्र ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का यह मिजाज बना रहेगा, जिसके बाद मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H