शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आज 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां तेज बारिश के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। वहीं, भोपाल, विदिशा, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में हल्की बारिश होने के आसार हैं।   

READ MORE: MP Morning News: ग्वालियर में आज से दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव, राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रदेश में तीन दिवसीय खेल गतिविधियों का होगा आयोजन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

रायसेन जिले में बीते 9 घंटों में 2 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि छिंदवाड़ा में 1 इंच पानी बरसा। प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक कुल 35.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से कुछ अधिक है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और निचले इलाकों में जलभराव से बचने की सलाह दी है।  

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को एक मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीचों-बीच से गुजरी, जिससे मौसम में बदलाव आया। इसके साथ ही एक अन्य ट्रफ भी सक्रिय हुई, जिसका प्रभाव कुछ इलाकों में महसूस हुआ।

इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) सक्रिय हो रहा है, जिसका असर अगले कुछ दिनों में प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H