शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर 14 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक लो प्रेशर एरिया के कारण अगले तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। विशेष रूप से देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जहां 24 घंटों में 8.5 इंच तक बारिश हो सकती है।

READ MORE: MP Morning News: आने वाले 3 सालों में प्रदेश में होगी 22500 पुलिस कर्मियों की नियुक्ति, सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति देने सरकार लेगी फैसला, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आज की व्यस्तताएं 

वहीं इसके अलावा, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और भोपाल सहित 10 अन्य जिलों में भी तेज बारिश का अलर्ट है, जहां 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है। बीते सोमवार को प्रदेश के 22 जिलों में बारिश दर्ज की गई। इंदौर में एक इंच से ज्यादा, उज्जैन में करीब एक इंच और दमोह में आधा इंच बारिश हुई। दक्षिणी मध्य प्रदेश में बना लो प्रेशर सिस्टम अगले 2-3 दिनों तक सक्रिय रहेगा, जिससे बारिश की गतिविधियां और तेज होंगी। खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, सिहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में भी भारी बारिश की संभावना है। 

READ MORE: 19 अगस्त महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर चंद्र और बेलपत्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

प्रदेश में अब तक 31.3 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 25.2 इंच से 6.1 इंच अधिक है। पूर्वी जिलों जैसे जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा में 30% अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी जिलों में 20% अधिक बारिश हुई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H