शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में खरगोन और बड़वानी जिले में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, भोपाल और इंदौर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

READ MORE: जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी का आज MP दौरा: प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे शिलान्यास

प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि कई इलाकों में तेज धूप भी निकलेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, लोकल सिस्टम के प्रभाव से अलग-अलग जिलों में बारिश का यह सिलसिला जारी है।

30 सितम्बर से लौटेगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी 30 सितम्बर से शुरू होगी। हालांकि कई राज्य में मानसून की वापसी भी होने लगी है। आधे राजस्थान से मानसून लौट चुका है। वहीं, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों से भी मानसून लौटा है। यदि वापसी की यही रफ्तार रही तो एमपी के भी कई जिलों में ऐसी स्थिति बन सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H