शरद पाठक, छिंदवाड़ा/अमित पंवार, बैतूल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का कहर देखने को मिला है। छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी के आसपास कई गांवों में ओले गिरे। लछुआ, सालीवाडा, रहीवाडा साहित कई ग्रामों में ओले गिरने से फसल बर्बाद हो गई है। बैतूल के मुलताई ब्लॉक में ओलावृष्टि हुई है। तेज बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

अमरवाड़ा में भी मौसम की मार से किसान परेशान हैं। क्षेत्र के कई ग्रामों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। ओले गिरने से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हुई है। प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। छिंदवाड़ा जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिसकी वजह से फैसलें बर्बाद हो गई है। अमरवाड़ा विधानसभा के कुछ गांव में ओले से कच्चे मकान के छत टूट गए और उनके घरों के अंदर भी ओले आ गए। यहां ओलों की जमकर बरसात हुई।

MP Fire News: स्क्रैप मार्केट में भड़की आग, दो दुकान और 3 कार जलकर राख, इधर चलती वैन बनी आग का गोला

बैतूल में भी ओलावृष्टि से फसल हुई चौपट

बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक में भी जमकर ओलावृष्टि हुई। तेज बारिश और हवा से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गेंहू और चने की तैयार फसले बर्बाद हो गई है। खेत खलिहानों में कटाई के लिए तैयार फसलें भी ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हो गई है।बैतूल जिले में बारिश ओलावृष्टि से सर्वाधिक नुकसान शाहपुर, बैतूल और मुलताई ब्लॉक में दर्ज किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H