दिल्ली में शनिवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। तेज हवा के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मौसम ने करवट ली और बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से कुछ राहत दी। दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। इस बीच राजधानी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यह बारिश और आंधी कुछ लोगो के लिए मुसीबत भी लेकर आई है।

NIA की बड़ी कार्रवाई: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

पहाड़गंज इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 की मौत

दिल्‍ली के पहाड़गंज इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां आरा कंसा रोड पर कृष्‍णा होटल के पास एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राहत व बचाव दल की टीम रेस्‍क्‍यू कर रही है। अभी भी कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

‘न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरता है भारत, PAK को 100 KM अंदर घुसकर मारा’ : ऑपरेशन सिंदूर पर गृहमंत्री अमित शाह

बेसमेंट मे चल रहा था निर्माणकार्य, तभी हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम 6:35 बजे फायर ब्रिगेड को जानकारी मिली कि इमारत के बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी साइड की दीवार ढह गई, जिसके कारण कुछ लोग मलबे में फंस गए। घटनास्थल पर दिल्ली दमकल सेवा की चार गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया। फंसे हुए तीनों लोगों को सुरक्षित निकालकर सीएटीएस एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। तलाशी और बचाव अभियान अभी भी जारी है, क्योंकि मलबे में अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी ने खड़े किए सवाल, भारत सरकार से पूछा – ‘IAF ने कितने एयरक्राफ्ट खोए ?’

हादसे की वजह साफ नहीं

हादसा कैसे हुआ ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है और रेस्क्यू का काम जारी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। मलबे को हटाकर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। दो मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

बता दें, शनिवार को आंधी और बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू कार्य में हाथ बंटाना शुरू कर दिया। कई लोग मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए खुद ही ईंट-पत्थर हटाते देखे गए। स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन इलाके को सील कर दिया है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान : पादरी से मिलने LoC पार पहुंच गई सुनीता ! ऑनलाइन हुई थी दोस्ती, अब पाक एजेंसियों के हत्थे चढ़ी

इस सप्ताह का दूसरा ऑरेंज अलर्ट

यह ऑरेंज अलर्ट इस सप्ताह का दूसरा है, क्योंकि मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है और 19 मई तक ऐसा रहने की संभावना ह।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि साथ ही साथ आंधी-तूफान, बिजली चमकने और धूल भरी आंधी के साथ मजबूत सतही हवाओं की संभावना है, जो 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और झोंकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m