Bihar Weather Report: बिहार में मानसून ने एक बार फिर रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार से ही मौसम ने करवट ले ली है और अगले 5 दिनों तक राज्यभर में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। सोमवार को ही पटना, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, अगवानपुर समेत कई जिलों में सुबह से झमाझम बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

आज भी मूसलाधार बारिश की संभावना

आज मंगलवार 16 सितंबर को भी बिहार के कई हिस्सों में बारिश का कहर देखने को मिलेगा। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं सीवान, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, जमुई और किशनगंज में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राजधानी पटना और गया समेत अन्य जिलों में रुक-रुककर मूसलाधार बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग (IMD) ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और गरज-चमक के साथ ठनका गिरने को लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

19 सितंबर तक नहीं मिलेगी राहत

आईएमडी के मुताबिक, आने वाले 3 दिनों तक राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश होती रहेगी। खासकर किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, सारण, समस्तीपुर और खगड़िया में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों और दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

बारिश और वज्रपात के इस दौर में प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों को घरों से कम बाहर निकलने, खुले मैदानों में जाने से बचने और बिजली के खंभों या पेड़ों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून का असर पहले से ज्यादा खतरनाक हो सकता है, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज से शुरू होगा बीजेपी का सेवा पखवाड़ा, राजद की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जदयू कार्यालय में जनसुनवाई, आप ने बुलाई अहम बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…