शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, और बालाघाट में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडोरी, और उमरिया में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश के आसार हैं।
55 जिलों में इस मौसम में सामान्य से 37% अधिक बारिश दर्ज
सिवनी में 9 घंटे में ढाई इंच, मंडला में 8 इंच, और बालाघाट में 6 इंच बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी, मलाजखंड, शाजापुर, छिंदवाड़ा, और शिवपुरी जैसे क्षेत्रों में भी अच्छी खासी बारिश हुई। मध्य प्रदेश के 55 जिलों में इस मौसम में सामान्य से 37% अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिसमें भोपाल में 254.4 मिमी बारिश हुई, जो औसत 190.9 मिमी से 33% ज्यादा है।
13 जिलों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
वहीं 13 जिलों, विशेषकर जबलपुर और बालाघाट में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। अगले सात दिनों तक पश्चिम और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश, तूफान, और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। कई जिले जैसे मंडला, डिंडोरी, शिवपुरी, शहडोल, और उमरिया पहले ही बाढ़ की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
आज इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी, उमरिया में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें