सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आज सुबह से ही गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हो रही है. गर्मी के पीक समय में प्रदेश में मानसून जैसे हालात नजर आ रहे हैं. इस मौसम में अचानक बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

वहीं राजधानी रायपुर में भी सुबह से बारिश हो रही है. आंधी की वजह से कई जगह पर पेड़ गिर गए. इससे शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है. इस वजह से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में 4-5 दिनों तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. इस वर्ष मानसून 1 जून को केरल पहुंचेगी.