दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में लगातार तेज बारिश हो रही है. दिल्ली के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव रखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार की बारिश ने पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
इस हफ्ते दिल्ली में लगातार बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन जहां इस बरसात ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई, तो वहीं वे सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम से परेशान रहे. बरसात के कारण दिल्ली-एनसीआर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, वहीं यातायात व्यवस्था चरमरा गई.
बारिश की कमी, खंड वर्षा और अल्पवर्षा के मद्देनजर सार्वभौम पीडीएस के लिए हो पर्याप्त राशन का भण्डारण- मंत्री अमरजीत भगत
12 सालों का टूटा रिकॉर्ड
सफदरगंज वेधशाला में बुधवार को सुबह साढ़े 8 बजे तक 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो बारह सालों में सबसे अधिक है. इससे पहले 2010 में दिल्ली में 20 सितंबर को 110 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. वहीं देश की राजधानी में मंगलवार को भी दोपहर तक 84 मिमी बारिश हो गई थी और जगह-जगह जलभराव हो गया था. यहां के आईटीओ, आईपी एस्टेट पुल के पास रिंग रोड, धौला कुआ, रोहतक रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया.
वहीं उत्तर प्रदेश के भी कई हिस्सों में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. यहां मथुरा में भी भारी बारिश हुई है.
दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. दिल्ली के लोधी रोड, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा में बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली में स्कूल भी खुल गए हैं, जिसके कारण बच्चों को भी बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
MP to Receive Heavy Rainfall in next 24 Hours, predicts IMD
मौसम विभाग के अनुमानों को झुठलाते हुए देश में अगस्त में सामान्य से 24 फीसदी कम बारिश हुई, लेकिन विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में सितंबर में सामान्य से अधिक से लेकर सामान्य तक बारिश होने की संभावना है.