नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में देर रात से तेज बारिश हो रही है. इसके कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है. मौसम विभाग ने आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. बारिश के बाद हुए जलभराव की वजह से कई जगह पर लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. सड़क से लेकर हवाई यातायात तक इसका साफ असर देखा जा सकता है. बारिश की वजह से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है.

बैरिकेड्स लगाकर सड़क को किया गया बंद

मूसलाधार बारिश के कारण जहां आज दिल्ली हवाईअड्डे समेत कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया, वहीं गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित क्षिप्रा सृष्टि सोसायटी के पास सड़क धंस गई. सड़क धंसने से काफी बड़ा गड्ढा हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर सड़क को बंद कर दिया है.

सौर पैनलों के साथ दिल्ली का नया माइक्रो-ग्रिड पावर स्टेशन शुरू

बारिश के कारण नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी कई जगहों पर पानी भर गया है. इससे सड़कों पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया. भारी बारिश के कारण नगर निगमों द्वारा किए गए पानी निकासी के बंदोबस्त ध्वस्त हो गए. सभी जगहों पर अंडरपास में भी पानी भर गया. इसके चलते लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली एयरपोर्ट से 5 विमानों को किया गया डायवर्ट 

इसके साथ ही दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से दिल्ली हवाईअड्डे के प्रांगण और शहर के अन्य हिस्सों में जलभराव हो गया. सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण शनिवार सुबह एयरपोर्ट से 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया.

केजरीवाल सरकार शंघाई वर्ल्ड स्किल्स 2022 में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी छात्रों को दिलाएगी ट्रेनिंग

एयरपोर्ट जाने वाला रूट ठप

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से धौलाकुआं से एयरपोर्ट तक जाने का पूरा रूट ठप हुआ. डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने-जाने के रूट पर बने अंडरपास भी बंद हो गए हैं. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में भारी बारिश के कारण 4 डोमेस्टिक फ्लाइट्स और एक इंटरनेशनल फ्लाइट को जयपुर और अहमदाबाद डायवर्ट किया गया है.

Orange Alert Issued for Delhi-NCR; IMD Warns Neighbouring States

एम्स वाले इलाके में ट्रैफिक जाम की दिक्कत

लोगों ने बताया कि तेज बारिश और जलभराव की वजह से एम्स वाले इलाके में ट्रैफिक काफी स्लो है. गाड़ियां रेंग रही हैं, जिससे जाम लग गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बारिश और जलभराव के कारण सेक्टर-62 पानी की टंकी नंबर 21, खोड़ा तिराहा, लेबर चौक और शिप्रा मॉल कट के पास ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है.

BCCI: All Players from the UK Must Undergo Six Days of Quarantine