भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले 7 दिन तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. 25 से 30 जुलाई तक दिल्ली में बारिश का मौसम बना रहेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD ने जलभराव और भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की है.

‘शादी करने से बच्चा पैदा होता है, घर पर सोने से नहीं…’, पीएम मोदी पर ये क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खरगे, बवाल मचना तय

बात करें अगर महाराष्ट्र की तो मुंबई और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश जारी है। इसके चलते पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से जरूरत न होने पर घर से न निकलने की सलाह दी है। समुद्र तटीय इलाकों में जाने से बचने को भी कहा है।

मुंबई में भारी बारिश, सड़कें तालाब बनीं

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और पूर्व बर्धमान जिले में गुरुवार को बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, ओडिशा पुलिस ने गंधमर्दन पहाड़ियों पर फंसे 17 पर्यटकों का रेस्क्यू किया गया। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क धंसने से एक बस हादसे का शिकार हो गई। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 147 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, 1387 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

Free Bus Pass: दिल्ली के बाद अब इस राज्य में महिलायें कर सकेंगी बसों में FREE सफर, परिवहन मंत्री बोले – ‘महिलाओं के प्रति आभार प्रकट कर रहे..’

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। विभाग ने कहा कि 28 जुलाई तक इन क्षेत्रों में 55kmph की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

कोलकाता में बारिश का पानी घरों में घुसा

बांग्लादेश में तालिबानी ड्रेस कोड! महिलाओं के शॉर्ट्स, स्लीवलेस और लेगिंग्स पहनने पर लगा बैन, लेकिन फिर…

सरकार बोली- बाढ़ के पूर्वानुमान के लिए AI का इस्तेमाल जल शक्ति मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय जल आयोग की तरफ देशभर के 350 बाढ़ फोरकास्ट स्टेशनों पर AI का उपयोग करके 24 घंटे पहले तक पूर्वानुमान जारी किए जाते हैं।

जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा कि ये पूर्वानुमान एक नई पहल के तहत तैयार और प्रसारित किए जाते हैं। यह तकनीक स्मार्ट वाटर रिसोर्सेज मॉडलिंग ऑर्गनाइजेशन-सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (SWRMO-CoE) पर काम करती है।

पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश

अगले 5 दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा सहित पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में गरज, बिजली और मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा. 26 जुलाई को इन राज्यों में बहुत भारी वर्षा की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला बना रहेगा. पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण जलभराव, भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने का खतरा बना रहेगा.

‘चीन-पाकिस्तान Iron Brothers हैं, चट्टान की तरह हमारी दोस्ती…’, चीन पहुंचे पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दोस्ती के पढ़े कसीदे

कुल्लू में भारी बारिश के बाद लैंड स्लाइड

थाईलैंड-कंबोडिया युद्धः शिव मंदिर के लिए दोनों देशों के बीच चल रहे तोप-गोले, Cambodia के पैगोड़ा पर Thailand ने बरसाए बम, अब तक 40 लोगों की मौत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m