जालंधर। पंजाब के जालंधर में अलग ही नजारा देखने को मिला। दशहरे के दिन आज सुबह हुई बारिश ने जालंधर में माहौल को किरकिरा कर दिया है। जालंधर में 20 से अधिक जगहों पर आज रावण दहन किया जाएगा, लेकिन बारिश ने रावण के पुतले को डैमेज कर दिया है। मॉडल हाउस ग्राउंड में पुतले गिर गया। वहीं कई अन्य मैदानों में बनाए गए विशाल पुतले भी बारिश और तेज हवाओं के कारण टूट गए हैं।
जानकारी सामने आई है कि बस्तीशेख इलाके में तेज हवा और बारिश से एक पुतले की गर्दन टूट गई। आयोजकों ने पुतलों को उठाने और सुरक्षित रखने का काम शुरू कर दिया है। पुजारी और आयोजक इस बात की चिंता जता रहे हैं कि बारिश और तेज हवाओं के चलते पुतलों को सुरक्षित रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
वहीं कई इलाकों में छोटे रावण भी बनाए गए थे, जो बारिश में भीगने के कारण धीरे धीरे गिरते जा रहे हैं। जिन मैदान में विशाल आयोजन होना है वहां पर आयोजकों ने वॉटरप्रूफ के जरिए पुतलों को सुरक्षित रखने के उपाय कर रहे है लेकिन वहीं दूसरे ओर छोटे आयोजनों और मोहल्ले में जलने वाले छोटे रावण के कहीं हाथ तो कहीं पैर टूट कर गिरते नजर आए हैं।
- पीएम मोदी ने फोन कर लिया खड़गे के स्वास्थ्य का हाल, तबीयत बिगड़ने पर हुई है पेसमेकर सर्जरी
- किसी को बताया तो जान से मार दूंगा… मदरसे में मौलाना की करतूत, किशोर के साथ किया कुकर्म
- सुविधा और उच्चीकृत इलाज के नाम पर यूपी में चल रहा सिंडिकेट! आखिर क्यों हो रहे एक के बाद एक इस्तीफे?
- CG Crime : शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
- मोतिहारी में कागज पर स्कूल की मरम्मत, करोड़ों की निकासी का खेल उजागर, मेंटेनेंस का सिर्फ बिल, जमीनी हकीकत शून्य