जालंधर। पंजाब के जालंधर में अलग ही नजारा देखने को मिला। दशहरे के दिन आज सुबह हुई बारिश ने जालंधर में माहौल को किरकिरा कर दिया है। जालंधर में 20 से अधिक जगहों पर आज रावण दहन किया जाएगा, लेकिन बारिश ने रावण के पुतले को डैमेज कर दिया है। मॉडल हाउस ग्राउंड में पुतले गिर गया। वहीं कई अन्य मैदानों में बनाए गए विशाल पुतले भी बारिश और तेज हवाओं के कारण टूट गए हैं।
जानकारी सामने आई है कि बस्तीशेख इलाके में तेज हवा और बारिश से एक पुतले की गर्दन टूट गई। आयोजकों ने पुतलों को उठाने और सुरक्षित रखने का काम शुरू कर दिया है। पुजारी और आयोजक इस बात की चिंता जता रहे हैं कि बारिश और तेज हवाओं के चलते पुतलों को सुरक्षित रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
वहीं कई इलाकों में छोटे रावण भी बनाए गए थे, जो बारिश में भीगने के कारण धीरे धीरे गिरते जा रहे हैं। जिन मैदान में विशाल आयोजन होना है वहां पर आयोजकों ने वॉटरप्रूफ के जरिए पुतलों को सुरक्षित रखने के उपाय कर रहे है लेकिन वहीं दूसरे ओर छोटे आयोजनों और मोहल्ले में जलने वाले छोटे रावण के कहीं हाथ तो कहीं पैर टूट कर गिरते नजर आए हैं।
- नुआपड़ा उपचुनाव: 14 उम्मीदवार मैदान में, मुख्यमंत्री मोहन माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक करेंगे प्रचार
- माफियाओं की दबंगई: SDM के जब्त कर रखवाए अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को थाने से ले गए, देखती रह गई पुलिस
- धामी सरकार का प्रयास ला रहा रंग, 3 साल में उत्तराखण्ड पहुंचे 23 करोड़ से अधिक पर्यटक, प्रदेश के लाखों लोगों को मिला रोजगार
- रायपुर नगर निगम को 100 करोड़ के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की मिली अनुमति, आदेश जारी…
- जमीन विवाद में किसान को थार से कुचला: बीच बचाव करने पहुंची बेटियों के फाड़े कपड़े, युवती बोली- मेरी छाती पर बैठ गया और… 15 लोगों ने की मारपीट

