मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। तो वहीं रायसेन में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। इधर सिवनी में बैनगंगा नदी उफान पर आ गई है, जिसके चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शहडोल में भी लगातार बारिश से निचले इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

MP में मौसम रहेगा मेहरबान: राजधानी भोपाल समेत इन 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

 रायसेन में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

अनिल सक्सेना, रायसेन। रायसेन में भी इस समय भारी बारिश का दौर जारी है, इस बीच जिले के सिलवानी तहसील के कस्बा बम्होरी के ग्राम सलैया में आकाशीय बिजली गिरने से एक 20 साल के युवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम मुजम्मिल पिता अब्दुल रशीद है। मुजम्मिल अपने खेत में धान की क्यारियों की नीदाई का कार्य करा रहा था।


इस दौरान पानी और बादलों की गड़गड़ाहट होने पर खेत की मेड़ पर खड़े हो गया था। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्होरी भेजा गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंपा गया। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक चार भाई बहनों में तीसरे नंबर का था।बम्होरी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

सिवनी में उफान पर बैनगंगा नदी, अलर्ट जारी

निशांत राजपूत, सिवनी। इधरसिवनी जिले के कई इलाकों में देर रात से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। बता दें कि यहां के संजय सरोवर बांध के पांच गेट भी खोले गए हैं जिससे 30 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। वहीं बालाघाट जिले समेत वैनगंगा नदी के निचले इलाकों पर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। वही आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से वैनगंगा नदी उफान पर है, साथ ही यहां पर स्कूली बच्च जान जोखिम में डालकर शहर के अंदर बनी पुलिया को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

शहडोल में लोगों के घरों में घुसा पानी अजायरविंद

नामदेव, शहडोल। वहीं इधर शहडोल में पिछले दो दिन से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। आज सुबह से जिले में हो रही झमाझम बारिश के चलते लोगों का जन जीवन प्रभावित हुआ है। निचली जगहों पर लोगो के घरो में पानी घुस गया है।  मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों में शहडोल जिले में भारी बारिश की संभावना है। 

कटनी में धान से भरा ट्रक पलटा  

यश खरे, कटनी। इधर कटनी में भी धान से भरा ट्रक पानी से भरे गड्ढे में फंसने की वजह से अचानक से पलट गया। ट्रक में लोड धान सड़क पर फ़ैल गया, जिससे  सड़क पर  आवागमन अवरुद्ध हो गया। सड़क पर 3 से 4 फीट के गड्ढे लबालब पानी से भरे होने की वजह से यह हादसा हुआ है। ट्रक पलटने से लाखों के धान की फसल बर्बाद हो गई। बताया जा रहा है कि झुकेही से बरगवा धान लेकर यह ट्रक जा रहा था, जो हादसे का शिकार हो गया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus