रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा जिले में आज लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण बुधवार को मैनपाट में भूस्खलन देखने को मिला था. वहीं सीतापुर में नदी-नाले उफान पर है. उफान के चलते मंगारी नाला में बने रपटा बह गया है. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. कोई अन्य विकल्प नहीं होने के कारण नेशनल हाईवे-43 के दोनों ओर भारी वाहनों का जाम लग गया है. जाम फंसने से लोग काफी परेशान हो गए हैं.

प्रशासन ने आवागमन बहाल कराने निर्माण कंपनी के सहयोग से क्षतिग्रस्त रपटा का पुनर्निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करा दिया है. निर्माणाधीन पुलिया के रपटा के बह जाने के कारण छोटी गाड़ियों को 10 किलोमीटर घूम कर अंबिकापुर आना पड़ रहा है.

अंबिकापुर से सीतापुर जाने वालों को 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है. बड़ी गाड़ियों को जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. इस कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई है.