देहरादून. उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, और ऊधमसिंह नगर जिलों में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं. इसे लेकर विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 और 13 सितंबर के लिए संभावना जताई है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इन दो दिनों के दौरान प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि 14 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आ जाएगी.

इसे भी पढे़ं : नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नदियों को स्वच्छ बनाने का प्रयास तेज, 62 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने 43 परियोजनाओं को मिली मंजूरी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 और 13 सितंबर को देहरादून में भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बढ़ जाती है. इसके मद्देनजर, देहरादून जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बृहस्पतिवार को बंद रखा गया है. चमोली, चंपावत, और बागेश्वर जिलों में भी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.