शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में 12 दिन बाद मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। पश्चिमी विक्षोभ ( western disturbance) के कारण राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ( weather department) ने अगले 3 दिनों में ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की है। 

इसे भी पढ़ेः तेलंगाना दौरे पर सीएम शिवराजः राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, हैदराबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग, राजगढ़, विदिशा जिले में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी। वहीं सागर, इंदौर संभाग के जिलों में भोपाल रायसेन सीहोर रीवा सतना में भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई थी। लगातार बारिश के कारण एक बार फिर से प्रदेश में ठंड बढ़ेगी।

पाकिस्तान से आ रही नमी भरी हवाओं के साथ एक और सिस्टम आज से सक्रिय हो गया है। यह पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान में स्थित हैं। यह अगले पांच-छह दिन प्रदेश भर में पानी गिराएगा। भोपाल में 8 और ज्यादा से ज्यादा 9 जनवरी तक बारिश हो सकती है। आज और कल अच्छी बारिश है। इसके बाद हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus