शिवम मिश्रा, रायपुर। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी और मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन को सर्तक रहने कहा है.

प्रदेश में आगामी 24 घंटे के लिए अधिकांश जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाज़ार, राजनांदगांव, बस्तर व कोंडागांव जिले में येलो अलर्ट है. वहीं नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर व सुकमा में रेड अलर्ट है. यहां पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

मौसम वैज्ञानिक एच.पी चन्द्र ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी उत्तर तटीय ओडिशा और तटीय पश्चिम बंगाल के पास स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का क्षेत्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.

मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, नरनौल, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर, छाईभासा और उसके बाद निम्न दाब की क्षेत्र तक स्थित है. इसीलिए आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर अलर्ट जारी किया गया है. जहां भारी से अति भारी वर्षा होने की भी संभावना है. अधिकतम तापमान में प्रदेश में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.