अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया है। बारिश की वजह से ना सिर्फ सड़क मार्ग बाधित हुआ है बल्कि इसका असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। बारिश और बाढ़ की वजह से कुछ गाड़ियों को आंशिक निरस्त किया गया है जबकि कुछ गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे की ओर से यात्री सुरक्षा को देखते हुए यह परिवर्तन किए गए हैं। हालांकि इससे यात्रियों परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ रहा है। 

MP में दो मजदूरों की मौत: सागर के साइलो केंद्र में जहरीले दवा के छिड़काव के दौरान मजूदर की मौत, बुधनी में स्वागत द्वार निर्माण में काम कर रहे मजूदर को लगा करंट, मौत

दरअसल कटनी-बीना रेलखण्ड पर सैलया स्टेशन के पास ट्रैक पर जलभराव, करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के बीच बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण मुश्किलें बढ़ी है। एहतियात के तौर पर कुछ गाड़ियों को रद्द, कुछ गाड़ियों को रि शेड्यूल, कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से और कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया गया है। 

बारिश के कारण ये ट्रेनें हुई प्रभावित  

बीना-कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन को रद्द किया गया है। बीना-कटनी एक्सप्रेस ट्रेन सुमरेरी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस निर्धारित रूट के बजाय इटारसी-बीना-अगासौद-ललितपुर-खजुराहो मार्ग होते हुए जाएगी। 

बता दें कि करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के बीच बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस-दानापुर  – एसएमवी बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस-चैन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस-अयोध्या केंट- रामेश्वरम-एक्सप्रेस-यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का रूट बदला गया है। वहीं भुसावल-कटनी-भुसावल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 

MP: टीकमगढ़ में बकरी चराने गया युवक टापू में फंसा, SDRF ने किया रेस्क्यू, बेतवा नदी में जिस युवक को ढूंढने में लगा रहा प्रशासन, वह भोपाल में घूमता मिला

अपरिहार्य कारणों से आज भुसावल-कटनी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई। जिसके कारण 30 जून को कटनी-भुसावल एक्सप्रेस रैक अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। रेलवे ने अपील करते हुए यात्रियों से कहा है कि पूछताछ के बाद यात्री यात्रा करें। 

TRAIN

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus