पटियाला. पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. वहीं, 14 जुलाई से हल्की बारिश की संभावना है. मैदानी जिलों में बारिश न होने से उमस बढ़ने के कारण अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी भी दर्ज हुई है. शाम के समय धर्मशाला और शिमला में कुछ देर तेज बारिश हुई. वीरवार शाम तक हिमाचल प्रदेश में 11 सड़कों सड़कों पर आवाजाही ठप रही. मंडी और शिमला में चार-चार और कांगड़ा में तीन सड़कें बंद रहीं. इसके अलावा जिला चंबा में चार बिजली ट्रांसफार्मर और बिलासपुर में एक पेयजल योजना ठप रही. राजधानी शिमला में वीरवार को दिनभर धूप खिली रही.

पंजाब

पंजाब में आज 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने पंजाब के 10 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश व अंधड़ चलने का यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, एसएएस नगर शामिल हैं.
तीसरे दिन भी नहीं खुला बदरीनाथ हाईवे बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ में तीसरे दिन भी नहीं खुल सका. बृहस्पतिवार सुबह यहां कुछ देर के लिए मलबे के ऊपर से ही पैदल आवाजाही कराई गई, लेकिन अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने से हाईवे फिर बंद हो गया. रास्ता खोल रहे मजदूरों के ऊपर अचानक के फिर 42 डिग्री पहुंच गया. तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. इससे अब यह सामान्य से 4 डिग्री ऊपर हो गया है. हालांकि, पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन यह अभी भी सामान्य से 2.5 डिग्री ऊपर बना है.

बोल्डर गिए गए, उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि ड्रीलिंग मशीन मलबे में दब गई. करीब 3000 श्रद्धालु जगह-जगह फंसे हुए हैं. 9 जुलाई को सुबह जोशीमठ के पास चुंगीधारा में पहाड़ी से चट्टान का एक हिस्सा टूटकर बदरीनाथ हाईवे पर आ गया था.