रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और गौरेला-पेंड्रा-मारवाही के लिए 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वही सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर के लिए 48 घंटों तक के लिए अलर्ट जारी किया है.
रायपुर समेत कई जिलों में आज सुबह से बारिश हो रही है. रायगढ़ में सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं शहर के दुर्गा विहार कॉलोनी, विनोबा नगर और कुछ मोहल्लों के घरों में पानी घुस गया है. कोरबा में भी चिमनीभट्ठा इलाके के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया.


बस्तर में भूस्खलन से ट्रेनें रद्द
बस्तर में लगातार भारी बारिश से कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर लैंड स्लाइड हुआ है. ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान गिर गया है, जिससे रेल मार्ग बाधित हो गया है. भू-स्खलन से किरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड ट्रेन को कैंसिल कर दी गई है. फिलहाल मार्ग को बहाल करने की कोशिश जारी है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें