देहरादून. उत्तराखंड में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक जनपद देहरादून, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग में अलग-अलग स्थान, तो वहीं जाड़ी, साहिया, कालसी, विकासनगर, डोईवाला, नरेंद्र नगर, अगस्तमुनि, गंगी, फाटा, चोपता, लीती, बैजनाथ, जेठाई, होकरा समेत आस पास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : Gangotri National Highway के जलमग्न हुए हिस्से की बहाली का काम जारी, पटरी पर वापस लाया जा रहा जन जीवन

दूसरी तरफ जनपद उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगलचट्टी में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बाधित हो गई थी. जिसे सुचारू करने के प्रयास जारी है. मार्ग अवरुद्ध होने के दृष्टिगत गुरुवार को प्रशासन द्वारा नारायणपुरी (बीफ) में राशन कीट्स का वितरण किया गया.