Bihar Weather: बिहार में प्री मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. अब इसका असर भी देखने को मिल रहा है. रविवार को गया, भागलपुर सहित बिहार के कई जिलों में वर्षा रिकॉर्ड की गई. इससे तापमान भी कंट्रोल में है. बादलों की वजह से धूप से भी राहत मिल रही है. आसमान का बादलों का जमावड़ा अभी भी मौजूद है. इस वजह से आज भी मौसम का यही हाल रहने की संभावना है. 

बारिश की संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज बिहार के 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बिहार के 4 जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

वज्रपात की संभावना


IMD के अनुसार 26 मई को किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और गया में मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना है. साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की गई है.

ऑरेंज अलर्ट जारी

इसके अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया में मध्यम से तेज बारिश, मेघगर्जन, व्रजपात की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना है. इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, आज राजद कार्यालय में संगठन चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की होगी बैठक, आज बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…