Bihar Weather: पिछले 2-3 दिनों से बिहार के लोग मॉनसून सीजन में भी भीषण गर्मी झेल रहे हैं. तेज धूप और पसीने से लोग परेशान हैं. बारिश की कमी की मार से सबसे अधिक राज्य के किसान परेशान है. खेतों की सिंचाई के लिए कृत्रिम साधन के प्रयोग करना पड़ रहा है. इससे आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है. 

गर्मी का असर 

उधर, बिहार में अबतक 43 फीसदी बारिश की कमी बनी हुई है. मंगलवार को दरभंगा में मात्र 15 मिमी, जबकि गया जी, दरभंगा, पूर्णिया और वैशाली में 5 मिमी से कम बारिश हुई. शेष जिलों में एक बूंद भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई. हालांकि लोगों के लिए राहत भरी खबर है. कल यानी 24 जुलाई से मौसम का मिजाज बदलने की स्थिति बन रही है. कल से पूरे बिहार में बारिश का फिर से कहर देखने को मिलेगा, लेकिन आज भी गर्मी का असर देखने को मिलेगा.

आज का मौसम

आज यानी बुधवार को भी बिहार का मौसम ज्यादातर जगहों पर शुष्क ही रहेगा. बारिश की संभावना बेहद कम है. गर्मी का असर आज भी देखने को मिलता रहेगा. पूरे बिहार में कहीं-कहीं बूंदाबादी होने के आसार हैं. दिन का तापमान 38°C के आस पास रहने का आसार है. आसमान साफ और तेज धूप के साथ लोग पसीने से तर बत्तर होते रहेंगे.

कल से बदलेगा मौसम 

कल यानी गुरुवार से मौसम का मिजाज बदलने की स्थिति बन रही है. तेज आंधी के साथ कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. पूरे हफ्ते इसका असर जारी रहेगा. अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5°C की गिरावट होने की संभावना है. यह स्थिति इस पूरे हफ्ते जारी रहेगी. कल से मानसून वाली फीलिंग आने वाली है. किसानों के लिए यह बारिश किसी रामबाण से कम नहीं है.

ये भी पढ़े- Bihar Morning News: आज बिहार विधानमंडल में तीसरे दिन की होगी कार्यवाही, आज युवा कांग्रेस का होगा प्रदर्शन, आज पटना में आंगनवाड़ी सेविकाओं का होगा प्रदर्शन, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…