Heavy RainFall : अमित पवार, बैतूल/ इंद्रपाल सिंह,इटारसी. बैतूल जिले में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. जिले में बीती रात से लगातार बारिश का दौर जारी है. इससे जिले के भौरा समीप बिजासन नदी में बाढ़ आ गई है. इससे नागपुर-भोपाल नेशनल हाइवे बाधित हुआ है. वहां गाड़ियों की लंबी कतारें है, ये जाम करीब 4 घंटे से लगा हुआ है.
वहीं सुखतवा पुल पर डेढ़ फिट से ज्यादा पानी भरा होने की वजह से आवागमन बंद है. यहां वाहन चालक पुल पर से पानी उतरने का इंतजार कर रहे है. बैतूल से मरीज को भोपाल ले जा रही 108 एंबुलेंस भी बाढ़ के चलते जाम में फंस गई है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले सुखतवा में नये पुल का निर्माण तवा नदी पर हुआ था, पुल पर पानी आ जाने से भोपाल, बैतूल नेशनल हाइवे हुआ बंद.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए भौरा चौकी पुलिस बल और केसला पुलिस मौके पर मौजूद है. एक तरफ किसानों को बारिश से राहत मिली है तो दूसरी तरफ लंबे जाम ने लोगो को मुश्किल में डाल दिया है.
वहीं बैतूल में नदी नालों में उफान के बीच लोग भी लापरवाही बरत रहे है, अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नदी को पार कर रहे है. भैंसदेही ब्लॉक के कौड़िया ग्राम से तस्वीरें सामने आई है जिसमें कार चालक उफनती नदी को पार कर रहे है. हिदायतों के बाद भी ऐसा किया जा रहा है, नदी के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है. वही संवेदनशील इलाकों में चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाए गए है.
भोपाल नगर निगम की खुली पोल
पहली ही बारिश में राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. भोपाल के कई रिहाय़शी इलाकें में जलभराव के कारण लंबा जाम लग रहा है. इसी स्थिति पर कमिश्नर वीएस चौधरी ने कहा कि वे जलभराव और चुनाव दोनो के लिए जो भी स्थिति बने इसे संभालने के लिए तैयार है. ख़राब सड़कों को रिपेयर किया जा रहा है. भोपाल के 2160 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में बीते 24 घंटे में 47.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, जिले में सबसे अधिक घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 111 मिली मीटर यानी 4 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा शाहपुर ब्लॉक में 105 मिलीमीटर, बैतूल शहर में 30.5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक