मध्य प्रदेश में भारी बारिश से तबाही का दौर जारी है। कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जनजीवन अस्त व्यस्त होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। खंडवा में इतनी बारिश हुई कि तेज बहाव की वजह से एक कार नाले में फंस गई। वहीं मंदसौर में रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरने की वजह से एक यात्री बस बुरी तरह फंस गई। 

तेज बहाव में फंसी कार 

इमरान खान, खंडवा। प्रदेश के कई जिलों के साथ खंडवा में भी बारिश का दौर जारी है। यहां भारी बारिश के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। तीन पुलिया स्थित अंडरपास में भी जल भराव हो गया। आज एक कार सवार को तेज पानी के बीच अपनी गाड़ी निकालने की नाकाम कोशिश करना महंगा पड़ गया। ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए गहरे पानी से कार निकालने की कोशिश की। जिसके चलते वह गहरे पानी में जाकर फंस गई। गनीमत यह रही कि इसमें सवार लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। वहीं गाड़ी को भी जेसीबी मशीन की मदद से समय रहते बाहर निकाल लिया गया। जिससे एक बड़ी जनहानि होने से बच गई।

अंडरब्रिज में लबालब पानी के बीच फंसी यात्रियों से भरी बस  

प्रीत शर्मा, मंदसौर। एमपी के मंदसौर में बारिश के बाद रेलवे अंडरब्रिज में पानी भर गया। इस लबालब अंडरब्रिज से यात्री बस को निकालने की कोशिश करना महंगा पड़ गया। बस अचानक बीच में फंस गई जिसके बाद उसमें सवार करीब 25 यात्रियों को सकुशल बस से निकाला गया। पूरी घटना सुवासरा थाना क्षेत्र की है।

जिसके बाद ट्रैक्टर की सहायता से बस को अंडरब्रिज से निकाला गया। दरअसल रेलवे अंडरब्रिज में पानी होने के बाद भी लापरवाह चालक ने बस निकालने की कोशिश की थी। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी तरह की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m