लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटे से मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली. लखनऊ, बाराबंकी, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी में तो इतनी बारिश हुई कि लोगों का जनजीवन तक अस्त व्यस्त हो गया, लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति देखने को मिली तो लखनऊ समेत कई जगहों पर बारिश की वजह से सड़क भी धंस गई है. यूपी में आज 13 सितंबर को भी बारिश की संभावना जताई गई है, बारिश का ये सिलसिला 18 सितंबर तक जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम का नशा : पबजी खेलने से मना करने पर राज्यमंत्री के PRO के बेटे ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव
प्रदेश में भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसके चलते कुछ जिलों में स्थिति ज्यादा गंभीर है. इसी वजह से स्टूडेंट्स की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बहुत सी जगहों पर कल 12 सितंबर को भी छुट्टी थी.
इसे भी पढ़ें: पांडवों का लाक्षागृह या मुस्लिमों का कब्रिस्तान? 53 साल पुराने 108 बीघा जमीन विवाद पर सुनवाई टली
बारिश की वजह से कई जगहों पर आज यानी 13 सितंबर 2023 दिन बुधवार को भी अवकाश घोषित किया गया है. जिन जिलों में आज अवकाश घोषित किया गया है, उनके नाम हैं – लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी और गोंडा. लखीमपुर में कल भी स्कूल बंद थे. बाराबंकी और गोंडा सबसे अधिक बारिश से प्रभावित हैं.
इसे भी पढ़ें: रोटी के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई का किया कत्ल, शव को रस्सी से बांधकर 50 मीटर तक घसीटा, बिखरा था खून ही खून
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक