हिमाचल प्रदेश से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां भारी बारिश के बाद बिलासपुर जिले के बरठी के पास भलू में एक निजी बस भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की चपेट में आ गई है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 यात्री सवार थे और बस की छत पर मलबा और पत्थर गिरे हैं और कई लोगों की मौत की भी सूचना है. जिलाधिकारी के मुताबिक अब तक 15 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. जानकारी के अनुसार, संतोषी नाम की निजी बस पर मलबा और पत्थर गिरने से बस को काफी क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय प्रशासन की टीमों को मौके पर रवाना किया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन मलबा काफी ज्यादा होने के कारण राहत कार्य में कठिनाई आ रही है.
बताया जा रहा है कि मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. इस दौरान बरठीं के पास भल्लू पुल ओर पूरी पहाड़ी टूट कर बस के ऊपर गिर गई. करीब शाम 6:25 मिनट पर यह घटना पेश आई है. फिलहाल, राहत और बचाव का काम जारी है.
मौके पर अफरातफरी का माहौल
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. इस दौरान लोगों की काफी ज्यादा भीड़ एकत्र हो गई. राहत और बचाव के लिए जेसीबी मशीन ने मलबा हटाया. वहीं, एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची थी. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोगों की मौत और कितने लोग घायल हुए हैं.
मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया
बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल के बालूघाट क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आने से एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री शिमला से पूरे हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं.
PM मोदी ने जताया शोक, लिखा- मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे
राष्ट्रपति ने भी जताया शोक
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक