राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान के सभी दौरे रद्द कर दिए गए हैं. भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री के दौरे रद्द किए गए हैं. सीएम शिवराज को आज चित्रकूट जाना था. स्वर्गीय मदनदास देवी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने था. खड़वा का दौरा भी बारिश के चलते रद्द हो गया.

यहां जाने वाले थे सीएम

दरअसल सीएम शिवराज आज चित्रकूट के दौरे पर जाने वाले थे. वे दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर चित्रकूट पहुंचने वाले थे. जहां दीन दयाल शोध संस्थान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे. मुख्यमंत्री डीआरआई के दिवंगत संरक्षक मदनदास देवी के अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते. 1 घंटे तक चित्रकूट में रुकने के बाद वे शाम 4 बजकर 35 मिनट पर खजुराहो के लिए प्रस्थान करने वाले थे.

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दमोह में आयोजित कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 4 अगस्त को दमोह में रोड शो और लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे.

MP BJP में टिकट वितरण को लेकर बड़ी खबर: अमित शाह ने विधायक और दावेदारों को दिया संदेश, इन्हें नहीं मिलेगा टिकट

बीजेपी में आज दिनभर बैठकों का दौर

बीजेपी में आज दिनभर बैठकों का दौर चलने वाला है. बीजेपी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे. दोपहर 12 बजे से बैठकों का दौर शुरू हो गया है. शाम की बैठक में नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे. बीजेपी प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर दोपहर 2:30 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus