सतीश चांडक, सुकमा। पिछले दो दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है.  जिसके चलते जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. लगातार बारिश होने की वजह से जन-जीवन प्रभावित हो गया है.

लगातार बारिश के चलते शबरी नदी उफान पर है। नदी का पानी पुल से टकरा कर बह रहा है. थोड़ी सी बारिश में ही कभी भी पानी पुल के ऊपर आ सकता है. जिसकी वजह से किसी प्रकार का हादसा न हो इसलिए प्रशासन ने मलकानगिरी मार्ग पर स्थित झापरा पुल पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. हालांकि आवागमन अभी भी जारी है.

उधर दोरनापाल और जगरगुंडा मार्ग भी पूरी तरह बाधित हो गया है. लगातार बारिश के चलते सीआरपीएफ और पुलिस के कैम्प टापू में तब्दील हो गए हैं. इसके साथ ही कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है