अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जिले के डेहरी से लेकर सासाराम तक बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सबसे ज्यादा असर नारायण मेडिकल कॉलेज (जमुहार), सासाराम मंडल कारा और गोपी बिगहा स्थित गोदाम पर पड़ा है। प्रशासन अलर्ट पर है और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है जबकि NDRF को भी तैनात करने की तैयारी चल रही है। डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में पानी भर जाने से अस्पताल की गतिविधियां ठप हो गई हैं। आसपास की पहाड़ी नदी में उफान आने के बाद पानी कॉलेज परिसर में भर गया। इसकी वजह से डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, छात्र और मरीज रातभर फंसे रहे। स्थिति गंभीर होते देख SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। डॉ अमित ने बताया कि हम लोग रातभर अपने कमरे में फंसे रहे। सुबह SDRF आई और हमें सुरक्षित बाहर निकाला। बहुत ही मुश्किल हालात थे। प्रणव कुमार (मरीज के परिजन) ने बताया कि रातभर बारिश में पानी बढ़ता गया। हम सब दुआ कर रहे थे कि कोई मदद मिले। अब जाकर राहत मिली है। अस्पताल के मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मौके पर विधायक फतेह बहादुर सिंह और एसडीएम निलेश कुमार भी पहुंचे और स्थिति की निगरानी की।
सासाराम मंडल कारा में घुसा पानी
सासाराम का मंडल कारा (जेल) भी बाढ़ के पानी की चपेट में आ गया है। जेल के अंदर और बाहर दोनों जगह पानी भर चुका है। पानी इतना बढ़ गया है कि कैदियों के सेल तक पानी पहुंच गया है, जिससे जेल प्रशासन को उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मशक्कत करनी पड़ी। मदन प्रसाद ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि जेल के अंदर कैदियों के वार्ड तक पानी घुस गया हो। बहुत कठिन हालात हैं। फिलहाल पानी निकालने का काम शुरू नहीं हो पाया है और जेल प्रशासन हालात से निपटने की कोशिश में जुटा है।
गोपी बिगहा के गोदाम में करोड़ों का नुकसान
सासाराम के गोपी बिगहा इलाके में स्थित एक बड़ा गोदाम पूरी तरह जलमग्न हो गया है। यहां रखे सीमेंट, फर्टिलाइजर और गेहूं जैसे करोड़ों रुपए के सामान पानी में डूब गए हैं। गोदाम के अंदर 8 से 10 ट्रकों में लदा माल भी पानी में समा गया है। वहीं, बाहर खड़ी महंगी गाड़ियां भी पूरी तरह पानी में डूब चुकी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पहाड़ी इलाकों से आई बारिश का पानी गोपी बिगहा, कंचनपुर और जमुहार की ओर बह गया जिससे यह तबाही हुई।
प्रशासन अलर्ट मोड में, राहत कार्य जारी
एसडीएम निलेश कुमार ने बताया कि SDRF लगातार काम कर रही है। यदि जरूरत पड़ी तो NDRF की टीम भी बुलाई जाएगी। पानी निकासी की व्यवस्था लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना और कम्युनिटी किचन की तैयारी की जा रही है।
प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द हालात पर काबू पाया जाए और नुकसान को कम किया जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें