Stock Market News : आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए.
Stock Market Update Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (nifty) दोनों इंडेक्स में गिरावट है. सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा टूटा है तो निफ्टी 17000 के नीचे आ गया है. बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड है. आज बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में बिकवाली है. निफ्टी (nifty) पर तीनों इंडेक्स लाल निशान पर हैं. वहीं मेटल इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है.
ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. जबकि फार्मा और एफएमसीजी (FMCG) में भी गिरावट है. फिलहाल सेंसेक्स (Sensex) में 477 अंकों की गिरावट है और यह 57,148.81 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 143 अंक गिरकर 16981 के लेवल पर है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 20 से ज्यादा शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप लूजर्स में WIPRO, SBI, HDFC, HDFCBANK, RELIANCE, ICICIBANK, TCS, ITC शामिल हैं.
92 रुपये प्रति बैरल पहुंचा क्रुड ऑयल
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए. ब्रेंट क्रूड ऑयल (brent crude oil) में नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में यह 92 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.925 फीसदी पर है.
इसे भी पढे़ं :
- ‘ये तो सरासर नाइंसाफी और धोखा है…’, BPSC परीक्षा के दौरान हुए हंगामे पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, सीएम और डिप्टी सीएम की चुप्पी पर उठाया सवाल
- Video: पब्लिक प्लेस में नेताओं की शराबखोरी और चिकन पार्टी, पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा रंगे हाथ, 4 पर हुई कार्रवाई…
- Rajasthan Politics: किसान सम्मेलन से गायब रहे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, बैनर-पोस्टर…
- बोतलबंद पानी पीने वाले हो जाएं सावधान! FSSAI ने हाई रिस्क कैटेगरी में शामिल किया बोतलबंद पानी
- वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सड़क हादसा : 5 गाड़ियां आपस में भिड़ी, हादसे में 2 लोग हुए घायल