लुधियाना। पंजाब में आए दिन हाइवे पर जाम लग रहा है, कभी किसानों की हड़ताल के कारण तो कभी अन्य कारणों से यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की आवाजाही के कारण पहले से ही ट्रैफिक बढ़ गया है ऐसे में आज हाइवे में जाम होने से यात्रियों को और भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय कस्बा लाडोवाल के मेन चौक में एक बजरी सीमेंट से भरे ट्रक के खराब होने के चलते नेशनल हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतारे लग गई हैं.
ट्रैफिक जाम लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ट्रैफिक विभाग के सब इंस्पेक्टर रवि कुमार, थाना लाडोवाल के थानेदार केवल कृष्ण की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को संभाला. बता दें कि खराब हुए ट्रक को दूसरे ट्रक की मदद से मुश्किल से हटाया गया और दूसरी जगह ले जाया गया.
ट्रक खराब होने के कारण लोगों को निकालने की जगह नहीं मिली थी, जिसके कारण बड़ी गाड़ियों का लंबा जाम लग गया था. छोटी गाड़ियां भी अपने जगह से सिर्फ रेंग रही थी. लोगों को ओवरटेक करने की भी जगह नहीं मिल रही थी जिसके कारण घंटे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद ट्रैफिक जाम खुला और लोगों ने कुछ राहत महसूस की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक