जयपुर। राजस्थान के Heeralal Samariya को केंद्र सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) बनाया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को हीरालाल सामरिया को सीआईसी के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई. बता दें कि हीरालाल समारिया देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त हैं. राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले समारिया 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वाईके सिन्हा का कार्यकाल 3 अक्टूबर को खत्म हो जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया था. इधर, भरतपुर जिले के छोटे से गांव पहाड़ी में पैदा हुए सामरिया के अहम पद पर पहुंचने से प्रदेशभर में खुशी का माहौल है. Read More- Rajasthan Election 2023 : मल्लिकार्जुन खड़गे और अमित शाह आज मारवाड़ में जनसभा को करेंगे संबोधित
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुबह राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में राजस्थान के हीरालाल सामरिया को मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई. सामरिया की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद सूचना आयुक्त के आठ पद रिक्त हैं. आयोग में इस समय दो सूचना आयुक्त हैं. आरटीआई मामलों के सर्वोच्च अपीलीय प्राधिकरण केंद्रीय सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं.
सूचना आयुक्त के तौर पर दे रहे थे सेवाएं
हीरालाल सामरिया फिलहाल सूचना आयुक्त के तौर पर सेवाएं दे रहे थे. वे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं. अब उनको मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है. वे साल 1985 में तेलंगाना कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए. उन्होंने राज्य सरकार के साथ विभिन्न क्षेत्रों बिजली, ऊर्जा, परिवहन, नगरपालिका, सिंचाई, कल्याण आदि में काम किया. सामरिया ने वाणिज्यिक कर आयुक्त, आबकारी और आयुक्त ट्रांसपोर्ट के रूप में कार्य किया. इसके अलावा बिजली वितरण कंपनी आंध्र प्रदेश के सीएमडी और आंध्र प्रदेश ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन के सीएमडी, सिंचाई विभाग में सचिव, भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव रहे. वो हैदराबाद में प्रमुख सचिव के पद पर सेवाएं दे चुके हैं.
जाने कौन है हीरालाल सामरिया
हीरालाल सामरिया का जन्म 14 सितंबर 1960 को राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी गांव में हुआ था. वो 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सामरिया चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल नंबर 798 हीरालाल सामरिया जयमल के छात्र रहे हैं. उन्होंने साल 1970 से 1977 तक यहां शिक्षा प्राप्त की थी. इसके बाद साल 1982 में एमएनआईटी जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय से बीई (सिविल) ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक