Height Badhane Ke Liye Kya Khaye: बच्चों की स्वास्थ्य की चिंता हर मां को हमेशा रहती है. इसके लिए माएं बच्चों को कई तरह के प्रोटीन पाउडर, ड्राईफ्रूटस खिलाती रहती है. लेकिन कई बार सब कुछ खिलाने के बाद भी बच्चे की हाइट नहीं बढ़ती है. ऐसे में मां काफी परेशान रहती है. कई मां इस बात से परेशान होकर बाहर की कई तरह के दवाईयां बच्चों को खिलाना शुरू कर देती है, जो उनकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती हैं. ऐसे में बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए इन सब्जियों को खिला कर देखें. ये सब्जियां हाइट बढ़ाने के साथ उनकी इम्यूनिटी को भी मजबूत करेंगी.

आइए जानते हैं इन सब्जियों के बारे में (Height Badhane Ke Liye Kya Khaye)

शलगम

शलगम सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. सर्दियों में खाया जाने वाला शलगम बच्चों की सेहत की कई परेशानियों को आसानी से दूर करने में मदद करता है. शलगम में भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिंस, प्रोटीन, फैट और कैल्शियम पाया जाता हैं. इसको खाने से बच्चों की हड्डियां मजबूत होने के साथ हाइट भी बढ़ती है.

पालक

पालक शरीर के लिए बहुत हेल्दी होता है. पालक में भरपूर मात्रा में आयरन, कैल्शियम, फाइबर और विटामिंस होते हैं, जो बच्चों के पाचन तंत्र को मजबूत रखने के साथ उनकी हाइट बढ़ाने में भी मदद करते हैं. पालक खाने से खून की कमी और कमजोरी दूर होती है. आप बच्चों को पालक सब्जी बनाकर, सूप और पराठा बनाकर आसानी से खिला सकते हैं.

बींस

बींस बच्चों को काफी पसंद होती है. इसमें भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, फोलेट, फाइबर और प्रोटीन आदि पाया जाता हैं. बच्चों को बींस खिलाने से उनकी इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ पाचन तंत्र भी स्वस्थ रहता हैं. बच्चों को बींस सब्जी बनाकर, सूप या आटे में गूंथकर पराठा बनाकर खिलाया जा सकता हैं.

मटर

मटर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. ये बच्चों को हेल्दी रखने में मदद करती है. मटर में भरपूर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन B6 और विटामिनC आदि पाया जाता है, जो बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत करने के साथ हाइट बढ़ाने में मदद करता है. बच्चों को इन सब सब्जियों को बचपन से खिलाने की आदत डालें. 

भिंडी

भिंडी बच्चों को काफी पसंद होती है. इसे बच्चों को आसानी से खिलाया जा सकता है. भिंडी में कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और विटामिंस आदि पाए जाते हैं, जो बच्चों की हाइट बढ़ाने में मदद करते हैं. भिंडी खाने से बच्चे के शरीर का विकास ठीक ढ़ंग से होता है और हाइट बढ़ने में भी मदद मिलती है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-