सुधीर दंडोतिया, भोपाल। बुन्देलखंड के युवाओं के लिए पायलेट बनना अब आसान होगा। सरकारी सेक्टर के दो पायलेट ट्रेनिंग अकादमी बुन्देलखंड के खजुराहो में शुरु हो रहीं हैं। आज खजुराहो में 5वां हेलिकॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मेलन की शुरुआत नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्यप्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम का उद्देश्य हेलिकॉप्टर और छोटे विमानों के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।
इस अवसर पर खजुराहो सांसद एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र को विकास की एक नई उड़ान भरने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से लगातार मिल रही है, उसमें यह भी एक बड़ा हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने आईकॉनिक सिटी ऑफ इंडिया जो 70 सिटी डिक्लेअर की है उनमें से एक खजुराहो है। उनका विजन लगातार बुंदेलखंड खजुराहो पर है। इस क्षेत्र के लोग कभी कहते थे गरीब क्षेत्र है यह तो बड़ा सूखा बुंदेलखंड है लेकिन मैं एक बात इस अवसर पर कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने फ्लाइंग अकेडमी तो दी है लेकिन प्रधानमंत्री ने अटल जी के सपने को पूरा करने का काम किया है।
कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना रिवर लिंकिंग भारत का पहला प्रोजेक्ट 44 लाख 605 करोड़ का इस बुंदेलखंड के क्षेत्र को प्रधानमंत्री ने दिया है, यह भी विकास के नए रास्ते खोलेगा। हरा-भरा बुंदेलखंड होगा और यह समृद्ध बुंदेलखंड बनेगा।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो चार चांद लगाएं हैं अब यह बुंदेलखंड के नौजवान के मन में आता है कि मुझे भी उड़ान भरना है। बुंदेलखंड का, छतरपुर का, पन्ना का, टीकमगढ़ का क्षेत्र के नौजवान भी अब उड़ान भरने में उन्हें आसानी होगी। वह भी अपने सपने को पूरा कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ेंः दूध में मिलावटः नदी का पानी मिलाते ग्वाले का फोटो कलेक्टर ने खींचा, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
वीडी शर्मा ने कहा कि पहले पायलेट बनने के लिए दुनिया के किन्ही देशों में जाना पड़ता था। दुनिया के किन्ही देशों में जाकर उन्हें अपना प्रशिक्षण लेकर के और वह पायलेट बन करके उड़ान भर सकते थे, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि उन्होंने तय किया कि दुनिया के देशों में नहीं जाएंगे। अपने देश के अंदर ही इस प्रकार के पायलट तैयार होकर के हम भारत के अंदर तैयार करेंगे और 5 फ्लाइंग एकेडमी उन्होंने भारत के अंदर शुरू की है।
इसे भी पढ़ेंः धोखाधड़ी के अजीब तरीकेः प्रधानमंत्री को सदस्य और कलेक्टर को दोस्त बताकर लगाया लाखों का चूना
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रधानमंत्री के निर्देश पर आज 5 में से 2 फ्लाइंग अकेडमी अपने खजुराहो के इस लोकसभा क्षेत्र में मिली है। मैं प्रधानमंत्री और सिंधिया जी का अभिनंदन करता हूं। कहा कि आज यहां पर हेलीकॉप्टर और हमारे जो छोटे जहाज है इनका एक्सपो भी आज खजुराहो के अंदर हो रहा है। यह पांचवा एक्सपो आज खजुराहो के अंदर आयोजित किया है तो इतनी बड़ी सौगात उन्होंने आज दी है। इस बात के लिए भी उन्हें बहुत बधाई और शुभकामना देता हूं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक