उत्तरकाशी। Uttarkashi Helicopter Crash : उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। केदारनाथ और बाबा बद्री विशाल के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धाुल पहुंच रहे है। इसी बीच एक प्राइवेट कंपनी के हेलिकॉप्टर से गंगोत्री धाम दर्शन के लिए जा रहे भक्तों का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं पायलट समते दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गंगोत्री धाम दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। श्रद्धालुओं की खोजबीन जारी है। दुर्घटनास्थल पर 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व टीम मौजूद है। हेलिकॉप्टर क्रैश (Uttarkashi Helicopter Crash) होकर जंगल में गिर गया है। यह स्थान उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पहाड़ी और दुर्गम स्थान होने के कारण यात्रियों को खोजने में परेशानी हो रही है। उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने गंगनानी के पास जंगल में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश की पुष्टी कर दी है।

READ MORE : ‘कराची और लाहौर में अब हमें…’,बाबा रामदेव की भारत सरकार से बड़ी मांग, जानिए आखिर क्या चाहते हैं योग गुरू?

धामी ने हादसे की जांच के दिए निर्देश

सीएम धामी ने घटना को लेकर कहा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश (Uttarkashi Helicopter Crash) में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।